
Yasin Khan Lodhi unanimously elected President of Bikaner Haj Welfare Society
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी कार्यालय में रविवार को सोसायटी के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से यासीन खान लोधी को सोसायटी के सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया और लोधी सोसायटी के नए अध्यक्ष चुन लिये गए. सोसायटी के प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि यासीन खान लोधी को सोसायटी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सोसायटी के कार्यालय में एडवोकेट सैय्यद अनवर अली, मोहम्मद इकबाल चौहान, सैयद बुल्ले शाह, सैयद अख्तर अली, अंसार अली कोहरी, डॉ. शब्बीर अहमद, हाकम अली भाटी, हाजी मोहम्मद इस्माइल, हाजी मोहम्मद अली, मोहम्मद सलीम, जुनैद भाटी, मोहम्मद अजीज महावत, अनवर अजमेरी, मोहम्मद हुसैन सहित कई पदाधिकारी ने यासीन खान लोधी का माला पहनाकर इस्तक़बाल किया और मुबारकबाद दी.