
MLA Vyas met Deputy Chief Minister Diya Kumari and Devasthan Department Minister Joraram Kumawat
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं देवस्थान विभाग मत्री जोराराम कुमावत से जयपुर में भेंट की. इस दौरान उन्होंने बीकानेर से जुड़े विभिन्न मुद्दों के सम्बन्ध में चर्चा की. विधायक व्यास ने उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी से वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट दौरान शहरी क्षेत्र की सड़कों के लिए घोषित आठ करोड़ के अतिरिक्त 8 करोड़ रुपए बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए स्वीकृत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कें अधिक बरसात के कारण अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस कारण अतिरिक्त राशि की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रुपए अतिशीघ्र जारी करने की सहमति जताई और कहा कि शेष राशि चरणबद्ध तरीके से स्वीकृत कर दी जाएगी. बीकानेर (पश्चिम) विधायक ने इस वर्ष 18 फरवरी को बीकानेर में आयोजित पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावे के दौरान दांपत्य सूत्र में बंधे 56 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना के तहत अनुदान के नियमों में शिथिलता प्रदान करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र तैयार नहीं होने के कारण कुछ अभिभावकों द्वारा श्री पुष्टिकर सूरदासानी पंचायती ट्रस्ट को आवेदन नहीं दिया जा सका. ऐसे में समय बीतने के बाद इसकी छूट प्रदान करने की बात रखी गई.
उप मुख्यमंत्री ने इसके लिए सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया. इसके अतिरिक्त बीकानेर पश्चिम विधायक ने बीकानेर शहरी क्षेत्र में सखी वन स्टॉप केंद्र खुलवाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित केंद्र के अलावा एक और केंद्र खोले जाने की स्थिति में महिलाओं को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी.
वहीं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर विधायक जेठानंद व्यास ने भीनासर स्थित मुरली मनोहर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बजट आवंटित करने की मांग की. उन्होंने देवस्थान विभाग मंत्री को अवगत करवाया कि मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण मुरली मनोहर मंदिर का एक हिस्सा गिर गया था. इसके लिए देवस्थान विभाग के सहायक अभियंता द्वारा तकमीना बनाकर भिजवाया जा चुका है. बजट आवंटित होने पर यह कार्य शुरू किया जा सकेगा. विधायक व्यास ने प्रताप बस्ती स्थित हनुमानजी मंदिर तथा शीतला गेट स्थित श्री सती शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार करवाने के लिए बजट आवंटित करने के लिए भी देवस्थान विभाग मंत्री से आग्रह किया.