
Police caught the accused of cyber fraud of Rs 20.5 lakh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में साईबर ठगी रोकने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जसरासर पुलिस ने 17 अगस्त को हुई 20 लाख 50 हजार रूपए की साईबर ठगी के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी सहाबू पुत्र बुद्दी खान जाति मेव मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी चैंडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है और पुलिस साईबर ठगी की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों का भी पता लगाने में जुटी है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीते 17 अगस्त को जसरासर पुलिस थाना में परिवादी राजाराम ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरे वॉट्सअप नम्बर पर अनजान नम्बरों से वॉट्सअप कॉल आया. उसके बाद उक्त नम्बरों से मेरी एडिट की हुई फोटो भेजकर अनजान शख्स द्वारा पैसो की मांग की गई व पैसे नहीं भेजने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी. मुझे धमकाकर अनजान शख्स ने मेरे साथ बीस लाख पचास हजार रूपये की ठगी कर ली जिस पर उक्त रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 124 दिनांक 17.08.2024 पंजीबद्ध कर अनुसंधान संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा शुरू किया.
मामले की जांच करने के दौरान परिवादी के साथ हुई साईबर ठगी में प्रयुक्त किए गए मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर तकनीकी रूप से विश्लेषण किया गया व अभियुक्त सहाबू पुत्र बुद्दी खान जाति मेव मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी चैंडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को 4 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया. साईबर ठगों की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अभियुक्त सहाबू की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर गहन अनुसंधान जारी है.
एसपी गौतम ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण भोले भाले लोगों को पेंशन आदि का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है तथा उन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने में करते है तथा ऐसे लोगों से ही अगूंठे लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिमें खरीदकर उन मोबाईल नम्बरों को उपयोग अनजान लोगों से ठगी करने में काम में लेते है. अभियुक्तगण संगठित साईबर ठगी कारित करते है जो सम्पूर्ण भारत के लोगों से उनकी फोटो एडिट कर उक्त फोटो को परिवादी को धमकाने में प्रयोग कर पैसों की ठगी करते है.