
बीकानेर में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर व डॉ. बीएल स्वामी का विरोध 13वें दिन भी जारी, आयुष्मान हार्ट अस्पताल पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले व कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना, आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर तथा डॉक्टर बीएल स्वामी से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग, रामनिवास कूकणा ने कहा – सरकार व प्रशासन हठधर्मिता छोड़कर दिलाए पीड़ित परिवारों को न्याय, अस्पताल व डॉक्टर पर हो कड़ी कार्रवाई, धरने में पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा, NSUI जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा, ओमप्रकाश भादू, जितेन्द्र भादू, मूलाराम कूकणा, रेवंतसिंह, सांवताराम कूकणा, गोपीराम कूकणा, पतराम गाट, हेतराम गोदारा सहित सैंकड़ों लोग रहे उपस्थित.