
बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचे शिव (बाड़मेर) के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, एयरपोर्ट पर भाटी के समर्थकों का उमड़ा भारी हुजूम, स्वागत में JCB से हुई पुष्प वर्षा, युद्धवीर सिंह भाटी, दानवीर सिंह भाटी, मुदित खजांची सहित युवा भी पहुंचे स्वागत में, कोई दल ना कोई संगठन फिर भी युवाओं में रविन्द्र सिंह भाटी का है क्रेज, भीड़ जुटाने में दूसरे नेताओं पर भाटी का क्रेज भारी, रविन्द्र सिंह भाटी का पूगल जाने का कार्यक्रम, जहां एक ट्रैक्टर कंपनी प्रतिष्ठान के शुभारंभ समारोह में होंगे शामिल, रास्ते में पूगल फांटा, सुंदर विहार कॉलोनी, शोभासर, नूरसर फांटा, करणीसर, 682 आरडी पर स्वागत कार्यक्रम, शाम को शेखासर में एक खेलकूद प्रतियोगिता में भी रहेंगे मौजूद इसके अलावा देर शाम गोपालसर में विशाल भजन संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम. (तीर्थराज बरसलपुर)
सुनिए रविन्द्र सिंह भाटी ने खेजड़ी बचाने और राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने को लेकर बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर क्या कहा –