बीकानेर में त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, लगातार दबिश देकर पकड़ी जा रही मिलावटी व दूषित खाद्य वस्तुएं, फ़ूड कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशन पर रोशनी घर चौराहे क्षेत्र में कार्रवाई, प्रीति कोल्ड स्टोरेज से 600 किलो दूषित मावा बरामद, दूषित मावा जब्ती की कार्रवाई कर सैंपल जांच के लिए भेजे, CMHO पुखराज साध भी पहुंचे मौके पर, फ़ूड इंस्पेक्टर श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार व राकेश कुमार की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा इलाके में हड़कंप.

