बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ में खौफनाक हत्या का मामला, धान मंडी के सामने एक दलित बुजुर्ग की हत्या, बुजुर्ग शोर नहीं मचाए इसके लिए हत्यारों ने मुंह पर लपेटी प्लास्टिक टेप, इसके बाद पास ही बने बाड़े से भेड़-बकरी भी ले गए हत्यारे, निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी, छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने जुटाए मौके से साक्ष्य, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला सहित पुलिस अधिकारी मौके पर, कहा – मामले में गहनता से की जा रही जांच, आसपास के इलाकों में भी पुलिस कर रही पूछताछ.
