बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई, पांचू क्षेत्र में ACB का एक्शन, राजस्व पटवारी अंबालाल मीना, दलाल श्रीराम 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, टॉवर से जुड़ी भूमि की एवज में की गई थी रिश्वत की मांग, पटवार मंडल पांचू का है मामला, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो DG गोविंद गुप्ता व DIG भुवन भूषण के निर्देशन में की गई कार्रवाई, ACB बीकानेर के Adsp आशीष कुमार की अगुवाई में हुआ एक्शन, DIG भुवन भूषण ने कहा – भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, नहीं बचेंगे भ्रष्टाचारी.
