बीकानेर में JITO बीकानेर व कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर आयोजित, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के सहयोग से गौरी पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में हुआ आयोजन, चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर लिया स्वास्थ्य लाभ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घिया और जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, वहीं ऋषभ सेठिया व अनंतवीर जैन विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रहे मौजूद, इस दौरान JITO के पूर्व चेयरमैन नारायण चौपड़ा, महावीर रांका, JITO चेयरमैन जयचंदलाल डागा, JITO सचिव पुनेश मुसरफ, कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धनपत कोचर, सचिव जितेन्द्र कोचर सहित सदस्य भी रहे उपस्थित, कार्यक्रम समन्वयक कुणाल कोचर ने दी जानकारी.
