बीकानेर के जिले के खाजूवाला क्षेत्र का है मामला, KYD नहर की RD 145 पर मोघों को विवाद बढ़ा, पुलिस थाना खाजूवाला की टीम पर मोघे बदलने को लेकर किया पथराव, 40 KYD में पथराव कर पुलिसकर्मियों के साथ की गई धक्का-मुक्की, खाजूवाला थाना की सरकारी डायल 112 बोलेरों के शीशे तोड़े, एक जेसीबी मशीन के भी तोड़े गए शीशे, मौके पर सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह व तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई चोटिल होने से बाल-बाल बचे, खाजूवाला सीओ अमरजीत, तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई व खाजूवाला CI सुरेंद्र प्रजापत मौके पर.
