बीकानेर रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान, रेंज कार्यालय टीम की अगुवाई में लूणकरणसर के महाजन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, कार्रवाई में 20 किलो 15 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार, तस्करों के कब्जे से एक कार (एल्टो 10) गाडी नम्बर HR 44 J6871 जब्त की, कार्रवाई में जगतार सिंह पुत्र गुरूसेवक जाति मजबी सिख उम्र 26 साल निवासी रूगवाना तहसील काला वाली जिला सिरसा पुलिस थाना बडर गुढ़ा और मलकीत सिंह पुत्र सोफीराम जाति मजबी सिख उम्र 45 साल निवासी रूगवाना तहसील काला वाली जिला सिरसा पुलिस थाना बडर गुढ़ा को किया है गिरफ्तार, कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम से एएसआई विमलेश कुमार, कानि. बाबूलाल, मनोज,आत्मराम, धर्मपाल व महाजन थाने से कानि. राजेश कुमार की रही मुख्य भूमिका, पुलिस ने कहा – मामले में गहनता से की जा रही जांच-पड़ताल एवं पूछताछ, जल्द अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध में पूरे नेटवर्क का किया जाएगा खुलासा.
