
बीकानेर में जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है मामला, ढोंगी बाबा ललित कुमावत ने सुदर्शना नगर के नागणेचीजी माता मंदिर इलाके में नागणेच्या धाम नाम से बना रखा था धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं में से लड़कों को आस्था के नाम पर बहलाकर करता था कुकर्म, ढोंगी बाबा महिला व देवी के कई भेष भी करता था धारण, पीड़ितों की शिकायत के बाद IPS विशाल जांगिड़ के निर्देशन में जय नारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने किया पर्दाफाश, कोर्ट ने ढोंगी बाबा ललित कुमावत को भेजा जेल, आशंका है कि इस ढोंगी बाबा के कई पीड़ित शिकार बने हैं लेकिन लोकलाज के चलते नहीं आ पा रहे सामने, कई हाई प्रोफाइल लोगों का था इस बाबा के साथ आस्था का जुड़ाव