
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में भी मुस्लिम समाज में आक्रोश, मुस्लिम समाज के लोगों ने रोष स्वरूप निकाला पैदल मार्च, खाजूवाला मदरसा के शाही ईमाम हाफिज शौकत अली अशरफी, एडवोकेट पीर रफीक शाह, हनीफ नागौरी व आरिफ आजाद के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे, आक्रोश स्वरूप नारेबाजी की, पाकिस्तान-आंतकवाद मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, पहलगाम के मृतक लोगों को दी श्रदांजलि, कायराना हरकत पर जताया रोष, खाजूवाला राजीव सर्किल चौराहा के पास आंतकवाद का पुतला फूंका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति के नाम खाजूवाला SDM रमेश महेरिया को सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज की PM नरेंद्र मोदी से मांग, आंतकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी नेस्तानाबूद किया जाए, अब सीधी उंगली से घी नहीं निकलने वाला हैं, मुस्लिम समाज चाहता हैं हिंदुस्तान में भाईचारा कायम रहे, इसलिए आंतकवाद का खात्मा हो.