
जयपुर में सहकार और रोज़गार महोत्सव में 8000 युवाओं को मिला सीधा रोज़गार, सहकारिता व गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से खुद थमाए नियुक्ति पत्र, श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत का ऐलान, किसानों को मिलेगा गोपाल क्रेडिट कार्ड और 12 करोड़ के लोन। गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा, लॉन्च किए गए 2,346 माइक्रो एटीएम। मिलेट आउटलेट्स और अनाज गोदामों की सौगात से कृषि को मिलेगा नया ब्रांड वैल्यू, कानून व्यवस्था मजबूत करने को 100 नई पुलिस गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ऑपरेशन सिंदूर और पेपर लीक SIT की खुले मंच से सराहना, गहलोत का सीधा वार -कन्हैयालाल केस पर जवाब दो ! सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम और SPG की तैनाती से कसा गया सुरक्षा घेरा. कुल मिलाकर ये सिर्फ एक यात्रा नहीं, BJP का 2028 का चुनावी बिगुल था !
