राजस्थान के जयपुर में रामगढ़ बांध पर देश का पहला ड्रोन से क्लाउड सीडिंग मिशन पहले ही दिन नाकाम, भीड़ से नेटवर्क फेल, GPS बंद, ड्रोन झाड़ियों में फंसा, वैज्ञानिकों का दावा – तकनीक से पिन-पॉइंट लोकेशन पर बारिश संभव, अमेरिका-बेंगलुरु की कंपनी और सरकार का संयुक्त प्रयास, 2 करोड़ रुपये से 60 टेस्ट ड्राइव की योजना, पूजा-पाठ के बाद शुरू हुआ हाई-टेक प्रयोग, लेकिन बादलों की ऊंचाई और तकनीकी खामियों ने बनाई मुश्किलें, पुलिस ने भीड़ हटाने को चलाई लाठियां, आने वाले दिनों में फिर होगा प्रयास – क्या सच में इंसान मौसम को अपने इशारों पर नचा पाएगा ?